Republic Day shayari in hindi
- Get link
- X
- Other Apps
गणतंत्र दिवस की शायरी - Republic Day Shayari in Hindi 2019
सबसे पहले, आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं! इस पोस्ट में मैं आपके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी शायरी का संग्रह लेकर आया हूं। आप इन Happy republic day Hindi Shayari का इस्तेमाल अपने दोस्तों, चाहने वालों और पसंदीदा लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। सभी भारतवासियों के लिए गणतंत्र दिवस बहुत मायने रखता है जिसे हम खुशी और उत्साह से हर साल 26 January को मनाते है। इसी दिन भारत को अपना संविधान मिला और बाद में एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बन गया। हर साल, इस दिन हमारे राष्ट्रपति भारत के विभिन्न विषयों के बारे में भाषण देते है और हर किसी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता है। इस दिन पुरे भारत में छुट्टी रहती है।
यह स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती सहित भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक हैं। मुख्य स्वतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राजपथ में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दुसरे को गणतंत्र दिवस (republic day) की शुभकामनाएं देते है। इस पोस्ट में मैं नवीनतम Happy Republic Day Shayari in Hindi आपके साथ साझा कर रहा हूं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
विषय - सूची
Happy Republic Day Shayari in Hindi 2019, 26th January Shayari in Hindi
हैप्पी रिपब्लिक डे 2019, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, रिपब्लिक डे की शायरी, रिपब्लिक डे पर शायरी, गणतंत्र दिवस की शायरी, गणतंत्र दिवस पर शायरी, 26 जनवरी पर शायरी, 70वाँ गणतंत्र दिवस मुबारक शायरी, गणतंत्र दिवस बधाई सन्देश, शायरी, मैसेज, गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध, कविता आदि।
Happy republic day shayari in hindi 2019, Republic day par shayari, Republic day ki shayari, Republic day special shayari hindi me, Republic day hindi shayari, Gantantra diwas ki shayari, Gantantra diwas par shayari, Republic day wishing shayari, wishes, messages, quotes, poem, sms, status in hindi.
Happy 70th Republic Day Shayari in Hindi 2019
बलिदानों का सपना जब सच हुआ तभी देश आजाद हुआ,
आओ सलाम करे उन वीरों को जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ!
आओ सलाम करे उन वीरों को जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान भी लूटा देंगे,
भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर आंच न आने देंगे।
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान भी लूटा देंगे,
भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर आंच न आने देंगे।
Gantantra Diwas Par Shayari
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो हिंदू-मुसलमानों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो हिंदू-मुसलमानों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस पर देश के जवान की शायरी
मैं भारतवर्ष का सम्मान करता हूँ,
इसकी चांदनी और मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मैं चिंता नहीं करता स्वर्ग में जन्नत पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ।
इसकी चांदनी और मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मैं चिंता नहीं करता स्वर्ग में जन्नत पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ।
Happy Republic Day Wishes in Hindi
इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा नेता तुम ही हो कल के।
ये देश है तुम्हारा नेता तुम ही हो कल के।
गणतंत्र दिवस की बधाई शायरी
बस इतनी सी बात हवाओं और इन फिजाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।
I Proud of I am Indian Shayari
भारतीय होने पर है हमको गर्व,
मिलकर मनायेंगे ये लोकतंत्र का पर्व।
मिलकर मनायेंगे ये लोकतंत्र का पर्व।
रिपब्लिक डे शायरी 2019
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
Shayari on Republic Day
झुक के करो सलाम उनको जिनके भाग में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस स्पेशल शायरी
वो फिर आया नए सवेरे के साथ,
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच।
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच।
26 January शायरी इन हिंदी
चढ़ गये जो हँसकर सूली,
खायी जिन्होंने सीने पर गोली,
जो मिट गये देश पर हम उन सबको सलाम करते है।
खायी जिन्होंने सीने पर गोली,
जो मिट गये देश पर हम उन सबको सलाम करते है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामना शायरी
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलम न होने देंगे।
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलम न होने देंगे।
रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी
तिरंगा लहरायेंगे भक्ति गीत गुनगूनायेंगे,
वादा करो इसे देश को दुनिया का सबसे प्यारा और न्यारा देश बनायेंगे।
वादा करो इसे देश को दुनिया का सबसे प्यारा और न्यारा देश बनायेंगे।
गणतंत्र दिवस पर शायरी
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस् ली है,
गुलामी क्या है ये तो वे ही बता पायेंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
हमने तो हमेशा आजादी में सांस् ली है,
गुलामी क्या है ये तो वे ही बता पायेंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
गणतंत्र दिवस हिंदी शायरी
नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का।
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का।
गणतंत्र दिवस पर नफरत शायरी
ये नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा ने मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे।
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा ने मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे।
Happy Republic Day Hindi Shayari
आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूं,
हां वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है,
हां वही तीन अलफाज जो आपके दिल को छु ले,
"हैप्पी रिपब्लिक डे २०१९"
हां वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है,
हां वही तीन अलफाज जो आपके दिल को छु ले,
"हैप्पी रिपब्लिक डे २०१९"
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
जिस देश में पैदा हुए हो तूम,
उस देश के अगर तूम भक्त नहीं,
नहीं पिया दूध माँ का तुमने,
और बाप का तूम में रक्त नहीं।
उस देश के अगर तूम भक्त नहीं,
नहीं पिया दूध माँ का तुमने,
और बाप का तूम में रक्त नहीं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिन्दुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झूल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिन्दुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झूल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
आशा करते है आपको गणतंत्र दिवस की शायरी अच्छी लगेंगी। अगर पसंद आये तो इन रिपब्लिक डे शायरी का इस्तेमाल अपने प्रियजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं।
- स्वतंत्रता दिवस की शायरी
- गणतंत्र दिवस पर निबंध - Republic Day Essay in Hindi
- गणतंत्र दिवस पर भाषण - Republic Day Speech in Hindi 2019
- गणतंत्र दिवस के बारे में 10 बातें जो आपको पता होनी चाहिए
साथ ही इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।
लेखक: जमशेद खान
मुझे लिखने का बहुत शौक हैं मैं इस ब्लॉग पर इवेंट ब्लॉग्गिंग की हिंदी में पोस्ट शेयर करता हूँ, आपको मेरी पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
this is nice post.
ReplyDeleteWe have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More...Yaddasht Sahi Rahegi रोजगर्रा के काम नए ढंग से करें , याददाश्त सही रहेगी ।
ReplyDeleteNice post also read
ReplyDeleteRepublic Day shayri in bhojpuri
Nice Republic Day Shayari 2021
ReplyDeleteNice Republic Day Shayari 2021
ReplyDeletethanks for sharing Independence Day Shayari
ReplyDelete